21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई स्कूलों में मनाया जाएगा एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

जून 2020 तक चलेगा कार्यक्रम, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के बनाए समूह

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Nov 24, 2019

Ek Bharat Shrestha Bharat Activities in School

CBSE : स्कूल चेंज की प्रक्रिया को स्टूडेंट्स के लिए बनाया आसान

जयपुर। सीबीएसई स्कूलों में छात्र अपनी मातृभाषा और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा में 100 वाक्य सीखेंगे। देश में अनेकता में एकता का जश्न मनाने के लिए सीबीएसई ने यह पहल शुरू की है। सीबीएसई स्कूल एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत इसमें भाग लेंगे। यह कार्यक्रम स्कूलों में इसी महीने शुरू किया गया है तो जून 2020 तक चलेगा।

ऐसे बनाए समूह
सांस्कृतिक एकीकरण के उद्देश्य से सीबीएसई ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दो समूहों में बांटा है। कुछेक को तीन समूह में भी बांटा है। इसमें जम्मू कश्मीर और लददाख के साथ तमिलनाडू को जोड़ा है। इसी तरह पंजाब और आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरला, उत्तराखंड के साथ कर्नाटक, हरियाणा के साथ तेलांगना, राजस्थान के आसाम, गुजरात के साथ छततीसगढ़, महाराष्ट्र के साथ ओडिसा, गोवा के साथ झारखण्ड, दिल्ली के साथ सिक्किम, मध्यप्रदेश के साथ मणिपुर और नागालैंड, उत्तर प्रदेश के साथ अरुणाचल प्रदेश और मेघालय, बिहार के साथ त्रिपुरा और मिजोरम, चंडीगढ़ के साथ दादरा और नागर हवेली, पुण्डुचेरी के साथ दमन और दीप, लक्ष्यदीप के साथ अंडमान और निकोबार के समूह बनाए गए हैं। कार्यक्रम की अवधि में प्रत्येक जोड़ी में स्कूल, बोर्ड की ओर से सुझाई गई विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने साथी राज्य की संस्कृति और विरासत और परंपरा से स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को परिचित कराएंगे।

बढ़ेगा ज्ञान, होगी ब्रांन्डिंग
सीबीएसई का मानना है कि इन गतिविधियों को आयोजित करने से पार्टनर स्टेट का ज्ञान तो विद्यार्थियों को मिलेगा ही साथ ही एक स्टेट की दूसरे स्टेट में ब्रान्डिंग भी हो सकेगी। राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की यह जोड़ी 30 जून 2020 तक रहेगी। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, बैज, प्रशंसा पत्र आदि प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।

स्कूलों को रखना होगा रिकार्ड
स्कूलों को जून 2020 तक होने वाली गतिविधियों का रिकॉर्ड रखना होगा, जिसमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत का पूरा ब्यौरा होगा। इसके वीडियो भी सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में एकता दिवस 31 अक्टूबर पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरुआत की थी।