
राजस्थान विवि से ईवीएम रखने के लिए चुनाव आयोग ने मांगे कॉलेज
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University ) से चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पंचायत समिति और जिला परिषद् चुनाव (Panchayat Samiti and Zilla Parishad elections) की ईवीएम रखने के लिए राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, और भवानी निकेतन कॉलेज (Rajasthan College, Commerce College, and Bhavani Niketan College) मांगे हैं। इन कॉलेजों में अभी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। चुनाव आयोग द्वारा इन कॉलेज को अधिग्रहित किए जाने के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग इन कॉलेजों में जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र था, उनके सेंटरों में बदलाव कर नए केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित कराएगा। विश्वविद्यालय के ये ही कॉलेज सबसे बड़े परीक्षा केंद्र थे।
जिला कलेक्टर की ओर 6 अगस्त को ही इन कॉलेजों को मांग लिया था। जयपुर जिले में पंचायत समिति व जिला परिषद् सदस्यों के लिए 26 सितंबर को मतदान होगा। इस मतदान के बाद जिले की सभी पंचात समितियों व जिला परिषद् सदस्यों के मतदान की ईवीएम राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में रखी जाएगी। इसके बाद 4 सितंबर को मतगणना होगी, इसके बाद ही ये कॉलेज खाली हो पाएंगे। गौरतलब है कि हर बार चुनाव आयोग द्वारा जयपुर जिले के विधानसभा, नगर निगम और पंचायत समितियों व जिला परिषद् सदस्यों के चुनाव के दौरान विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों का अधिग्रहित किया जाता है। राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम मशीनें रखी जाती हैं और भवानी निकेतन कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीने रवाना की जाती हैं।
Published on:
13 Aug 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
