20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voting in Rajasthan- ये अनोखा प्रयोग करने जा रहा हैं निर्वाचन विभाग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरूकता मंच (वी.ए एफ) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिए

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 19, 2022

Voting in Rajasthan- ये अनोखा प्रयोग करने जा रहा हैं निर्वाचन विभाग

Voting in Rajasthan- ये अनोखा प्रयोग करने जा रहा हैं निर्वाचन विभाग

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरूकता मंच (वी.ए एफ) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। इससे मतदाता उदासीनता को भी दूर किया जा सकेगा तथा मतदान पंजीकरण में भी बढोतरी होगी। गुप्ता शुक्रवार को सचिवालय में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, कॉलेज शिक्षा, स्कूल शिक्षा, श्रम एवं रोजगार आदि विभागों से आमंत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में 500 से अधिक संख्या वाले कार्यालयों अथवा निकायों में वीएएफ का गठन किया जाएगा। इसके तत्पश्चात दूसरे चरण में इससे कम कार्मिकों वाले कार्यालयों में भी वीएएफ का गठन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन वीएएफ के माध्यम से कार्मिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभाग अपने अन्तर्गत आने वाले कार्यालयों में वीएफ के गठन करने एवं इन्हें सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एक नोडल ऑफिसर की नियुक्त करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के विभागों द्वारा अपने मतदान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर मतदान जागरूकता के क्रियाकलाप करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप का प्रदर्शन, किसी भी स्थान से ऑनलाइन मतदाता बनने की सुविधा, अथवा फॉर्म 8 भरकर ई-सुविधा यथा ई-इपिक डाउनलोड करना, किसी त्रुटि को दुरूस्त करने, दिव्यांगजन के रूप में किसी का चिन्हिकरण करने तथा ऑनलाइन फॉर्म-7 भर कर किसी परिवार में मृत मतदाता का नाम कटवाने जैसे मतदाता जागरूकता के कार्य कर सकते हैं।