
Election News : 100 साल पार के राजस्थान सबसे में सबसे ज्यादा, मिजोरम में सबसे कम मतदाता, जानिए : पांच राज्यों की स्थिति
मनीष चतुर्वेदी
जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। जिसमें 100 साल से ज्यादा की उम्र के 17 हजार से ज्यादा मतदाता अपना वोट देंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में अलग अलग समय पर विधानसभा चुनाव हो रहे है। पांच राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा 100 साल से ज्यादा के वोटर राजस्थान में है। तो वहीं 100 साल की उम्र के सबसे कम वोटर मिजोरम में है। राजस्थान में 17 हजार से ज्यादा तो मिजोरम में महज 600 के करीब शतायु पार मतदाता है।
पत्रिका ने पांचों राज्यों की स्टडी की। जिसके आधार पर सामने आया कि राजस्थान में छत्तीसगढ़ की तुलना में सात गुना ज्यादा शतायु वोटर है। राजस्थान में सौ साल से ज्यादा उम्र के 17 हजार 241 मतदाता है। वहीं छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में 2 हजार 462 मतदाता है। मध्यप्रदेश में 5 हजार 124 मतदाता है। तेलंगाना में 7 हजार 689 मतदाता है। सबसे कम मिजोरम में 615 शतायु मतदाता है। पांचों राज्यों की तुलना में राजस्थान में सबसे ज्यादा सौ साल से ज्यादा के वोटर है।
राजस्थान की बात करे तो सबसे ज्यादा 100 साल की उम्र से ज्यादा के मतदाता सीकर जिले में है। जो अपने आप में मिजोरम राज्य के शतायु वोटर्स से ज्यादा है। सीकर में 769 मतदाता है जो शतायु है। वही मिजोरम राज्य में सीकर जिले से कम शतायु वोटर्स है। मिजोर में लगभग 600 शतायु मतदाता है। सीकर में सबसे ज्यादा सीकर विधानसभा में 146 मतदाता है।
चुनाव आयोग ने इस बार होम वोटिंग की सुविधा दी है। जिसका फायदा इन शतायु वोटर्स को मिलेगा। होम वोटिंग की सुविधा 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं, 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगजनों को मिलेगी।
Published on:
24 Oct 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
