25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी साल: भाजपा कोर कमेटी की बैठक 9 को सवाईमाधोपुर में

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष लेंगे बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
चुनावी साल: भाजपा कोर कमेटी की बैठक 9 को सवाईमाधोपुर में

चुनावी साल: भाजपा कोर कमेटी की बैठक 9 को सवाईमाधोपुर में

जयपुर. भाजपा कोर कमेटी की बैठक 9 जुलाई को सवाई माधोपुर में होगी। चुनावों को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कमेटी की बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष की मौजूदगी में होगी। दो दिन चलने वाली बैठक के स्थान का चयन जल्द कर लिया जाएगा। कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। कुछ अन्य प्रमुख नेताओं को भी बैठक में बुलाया जा सकता है। इससे पहले राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संतोष सितंबर 2021 में भी राजस्थान आए थे और कोर कमेटी सहित कई प्रमुख नेताओं की बैठक ली थी। यह बैठक कुंभलगढ़ में हुई थी। इसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था। कुछ समय पहले ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयपुर भी आकर गए थे। इस दौरान वे भाजपा नेताओं और आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से मिले थे। संतोष के लगातार राजस्थान दौरे हो रहे हैं। माना जा रहा है कि वे इस बैठक के बाद आगे की रणनीति को लेकर बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे और राजस्थान से जुड़ा फीडबैक देंगे।

भाजपा की नई टीम की पहली बैठक आज

जयपुर. भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में होगी। जोशी ने हाल में अपनी टीम घोषित की है। इस टीम में 29 नेताओं को पदाधिकारी बनाया गया है। टीम में युवा और अनुभव को शामिल करते हुए जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी चुनावों के साथ किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी। इसे लेकर चर्चा हो सकती है।