Rajasthan New District: ऊर्जा विभाग ने नए गठित जिलों में नवीन विद्युत सर्किल कार्यालय बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां के लिए 340 नए पद स्वीकृत किए गए हैं।
जयपुर। Rajasthan New District: ऊर्जा विभाग ने नए गठित जिलों में नवीन विद्युत सर्किल कार्यालय बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां के लिए 340 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। यहां अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनो, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं सूचना सहायक का एक-एक पद होंगे। इनके अलावा वाणिज्यिक सहायक-प्रथम एवं द्वितीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीस पद बनाए गए हैं। उर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि इन सर्किल कार्यालय का संचालन तुरंत शुरू किया जाएगा।
किस निगम में कहां नए सर्किल कार्यालय
- जयपुर विद्युत वितरण निगम : कोटपुतली, दूदू, ड़ीग, गंगापुरसिटी, भिवाड़ी, जयपुर जिला-दक्षिण व जयपुर नगर-दक्षिण
- जोधपुर विद्युत वितरण निगम : फलौदी, सांचैर, बालोतरा, अनूपगढ़
- अजमेर विद्युत वितरण निगम : ब्यावर, केकड़ी, शाहपुरा, डीडवाना-कुचामन, सलूम्बर, नीम का थाना