
Electricity Bill : महंगा कोयला खरीद के नाम पर एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल दिया गया है। उपभोक्ता को मई में जारी होने वाली बिल में 45 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। उपभोक्ता के बिल में 150 से 900 रुपए का भार आएगा।
डिस्कॉम्स ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसके जरिए करीब 700 करोड़ रुपए की वसूली होगी। इसमें कृषि व 50 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता भी शामिल हैं। हालांकि, इनके सरचार्ज का भार सरकार उठाएगी। इनकी राशि सरकार से सीधे वितरण कंपनियों के खाते में आएगी।
खरीदा महंगा कोयला, बोझ हम पर क्यों?
बिजली उत्पादन के लिए महंगे दाम पर कोयला खरीदने के कारण लगातार यह हालात बन रहे हैं। कुछ माह पहले ही विदेश से 5.79 लाख मीट्रिक टन कोयला आयात किया गया, जिसकी कुल लागत करीब 1042 करोड़ रुपए आंकी गई।
इस माह के बिल में ही वसूले 562 करोड़
डिस्कॉम्स ने अप्रेल माह में जारी बिल में ही 31 पैसे प्रति यूनिट वसूले हैं। इसके जरिए जनता से 562 करोड़ लिए गए। एक माह बाद ही फिर सरचार्ज लगाकर झटका दे दिया। इसके पीछे बकाया सरचार्ज वसूलने का तर्क दिया है।
Published on:
27 Apr 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
