
बिजली जलाई पर बिल नहीं चुकाया तो अब आप रहे सावधान
जयपुर। बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने और विद्युत लॉस को कम करने के लिए अब जयपुर डिस्कॉम में साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार के दिन भी काम होगा। साथ ही कर्मचारियों को अवकाश के लिए भी संबंधित अधिकारी के अलावा अधीक्षण अभियंता (जयपुर सिटी सर्किल) से अनुमति लेनी होगी। जयपुर शहर के लिए यह आदेश जारी हो गए हैं। मार्च अंत तक पूरी तरह बकाया वूसली करने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसके लिए संबंधित अफसर, कर्मचारियों को सख्ती से पालना के लिए निर्देशित कर दिया गया है। 31 मार्च तक के लिए यह आदेश प्रभावी रहेंगे।?
ईमानदार उपभोक्ताओं पर बोझ, करेंगे जागरुक
बिजली उपभोग करने के बावजूद बिलिंग राशि नहीं देने या देरी से देने वाले उपभोक्ताओं को भी जागरुक किया जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं और बिजली चोरी करने वाले लोगों के कारण ईमानदार उपभोक्तओं पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। बिजली दर बढ़ने का सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है।
1 हजार करोड़ रुपए की वसूली बाकी
जयपुर डिस्कॉम के परिधि क्षेत्र में जयपुर समेत 12 जिले शामिल हैं। यहां सालाना करीब 20 हजार करोड़ रुपए की बिलिंग होती है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक करीब-करीब 10 माह की बिलिंग हो चुकी है, यानि करीब 16.50 हजार करोड़ रुपए की बिजली सप्लाई हुई। इसमें अभी तक 6 से 7 फीसदी प्रतिशत राशि लोगों ने जमा नहीं कराई, जो करीब 1000 करोड़ रुपए है। इसी राशि को वसूलने के लिए डिस्कॉम अभियान शुरू कर रहा है।
-बिलिंग के अनुपात में कई उपभोक्ताओं ने राशि जमा नहीं कराई। ऐसे उपभोक्ताओं को जागरुक करने और उनसे बकाया राशि लेने के लिए मार्च अंत तक लगातार काम होगा। इसी कारण साप्ताहिक अवकाश के दिन भी कर्मचारी-अधिकारियों को बुलाया गया है।
-ए.के. त्यागी, अधीक्षण अभियंता, जयपुर डिस्कॉम
Updated on:
31 Jan 2022 08:37 pm
Published on:
31 Jan 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
