
जयपुर में सोमवार से शुरू होगा शटडाउन, तीन से चार घंटे नहीं आएगी बिजली
जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से राजधानी में अगले सप्ताह से तीन से चार घंटे का शटडाउन शुरू किया जाएगा। अगर दिन का तापमान 35 डिग्री तक रहता है तो शटडाउन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा। इससे कम रहता है तो इसी शेडयूल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।
जयपुर विद्युत वितरण निगम ने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए जयपुर शहर में विद्युत तंत्र के रख रखाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले सप्ताह से शहर मे तंत्र के रख रखाव के लिए शटडाउन शुरू होगा। डिस्कॉम इंजीनियरों का कहना है कि कोशिश यही रहेगी कि लंबे शटडाउन की जगह तीन से चार घंटे का ही शटडाउन लिया जाए।
किस डिवीजन में रख रखाव संंबधी क्या क्या कार्य होने हैं,कितने ट्रांसफार्मर की जरूरत होगी इसके लिए अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने सभी डिवीजन में बिजली फील्ड इंजीनियरों से कार्य योजना मांगी है।
40 से ज्यादा नए ट्रांसफार्मर लगेंगे
बिजली इंजीनियरों के अनुसार त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में बड़ी संख्या में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जिससे विद्युत भार बढ़ने पर ट्रिपिंग नहीं हो और लोगों को अंधेरे का सामना नहीं करना पडे़। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर में 40 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और आठ से दस ट्रांसफार्मर क्षेत्र में संभावित विद्युत भार के हिसाब से बदले जाएंगे। बिजली इंजीनियर अपने अपने डिवीजन में बदले जाने वाले ट्रांसफार्मर की लिस्ट भी तैयार कर रहे हैं।
Published on:
09 Sept 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
