29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर-धौलपुर पंचायत चुनावः सत्तारूढ़ कांग्रेस के 11 विधायकों, एक मंत्री की साख दांव पर

-पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान की भी साख लगी है दांव पर, अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 9 में कांग्रेस और उसके समर्थित विधायकों का कब्जा, धौलपुर की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर कांग्रेस का कब्जा, दोनों ही जिलों में भाजपा के 3 विधायकों और दो सांसदों की भी साख लगी दांव पर

2 min read
Google source verification
bjp congress

bjp congress

फिरोज सैफी/जयपुर।

प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 11 विधायक और एक मंत्री की साख दांव पर लगी हुई है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान की साख भी दांव पर लगी हुई है।

ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस अलवर और धौलपुर जिले में पूरी ताकत के साथ पंचायत और जिला परिषद चुनाव में उतर चुकी है। पंचायत और जिला परिषद चुनाव की बात करें तो अलवर जिले के 8 विधायकों और एक मंत्री की साख दांव पर है तो वहीं धौलपुर जिले के तीन कांग्रेस विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इससे पहले 6 जिलों में हुए पंचायत-जिला परिषद चुनाव में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के आधा दर्जन मंत्रियों और 22 इलाकों की साख दांव पर लगी थी। वहीं भाजपा के भी दो सांसदों और तीन विधायकों की साख दांव पर लगी हुई है।

अलवर-धौलपुर इसलिए भी अहम
अलवर और धौलपुर में पंचायतों- जिला परिषद चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए इसलिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है चूंकि अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 9 विधानसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों का कब्जा है, केवल दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं धौलपुर जिले की 4 विधानसभा सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। ऐसे में अलवर और धौलपुर जिले के पंचायत जिला परिषद चुनाव में पार्टी का बोर्ड बनवाना इन विधायकों के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है।

तीन चरणों में होंगे चुनाव
अलवर और धौलपुर में हो रहे पंचायत जिला परिषद चुनाव 3 चरणों में होने हैं। पहले चरण के लिए मत मतदान 20 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 23 अक्टूबर और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। मतगणना 29 अक्टूबर को दोनों जिला मुख्यालय पर होगी। उसके बाद 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख प्रधान का चुनाव होगा और उप प्रमुख और उपप्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को होगा।

भाजपा के दो सांसदों, तीन विधायकों की साख दांव
इधर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के भी दो सांसदों और तीन विधायकों की साख अलवर धौलपुर में हो रहे जिला परिषद और पंचायत चुनाव में साख पर लगी हुई है। धौलपुर से भाजपा सांसद मनोज राजौरिया और अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ की साख दाव पर है तो वहीं अलवर शहर से विधायक संजय शर्मा, मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी और धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह की साख दाव पर लगी हुई है।

अलवर जिले में इन विधायकों की साख दांव पर
1-संदीप यादव-----तिजारा
2-दीपचंद खैरिया --किशनगढ़ बास
3-टीकाराम जूली---अलवर ग्रामीण( मंत्री)
4-शकुंतला रावत-----बानसूर
5-सफिया जुबेर------- रामगढ़
6- बाबूलाल बैरवा-----कठूमर
7-जौहरी लाल मीणा--- राजगढ़-लक्ष्मणगढ़
8-कांति मीणा-----------थानागाजी
9-बलजीत यादव-------बहरोड़


धौलपुर जिले में इन विधायकों की साख दांव पर
1-रोहित बोहरा--- राजाखेड़ा
2-खिलाड़ी बैरवा----बसेड़ी
3-गिरिराज मलिंगा---बाड़ी