20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलीट मिस राजस्थान 2021- 1500 ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

सेफ्टी और सेनिटेशन पर होगा फोकस एलीट मिस राजस्थान 2021 का होने जा रहा है आगाज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 01, 2021

ffffgv.jpg



जयपुर, 31 जुलाई।
मॉडलिंग और ग्लैमर के क्षेत्र में टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2021 अपने आठवें सीजन के साथ लौट रहा है। इस सीजन से जुडी तैयारियों को साझा करते हुए शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शो के डायरेक्टर्स रवि झंवर, यशील पंडेल, अनिल भट्टर, जेडी माहेश्वरी, अजित सोनी और डॉ.मौलिक शाह उपस्थित रहे। वहीं एलीट मिस राजस्थान की को फाउंडर और एक्ट्रेस चार्वी तान्या दत्ता, एलीट मिस राजस्थान 2020 विनर्स ईशा अग्रवाल, दिविजा गंभीर और रिया सैन भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया जल्द ही ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं। इस साल 1500 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। कोविड को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी इसमें सेफ्टी और सेनेटाइेशन का ध्यान रखा जा रहा है। ऑडिशन स्थल पर बायो सिक्योर बबल, कम्पलीट सेनेटाइजेशन, नो मास्क नो एंट्री का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी के सभी ही कंटेस्टेंट्स को मास्क और सेनेटाइजर के साथ ही ऑडिशन हॉल में एंट्री दी जाएगी।