17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्क ने रखा अपने बेटे का अजीबोगरीब नाम

सोशल मीडिया पर मतलब तलाशने लगे लोग

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anoop Singh

May 08, 2020

मस्क ने रखा अपने बेटे का अजीबोगरीब नाम

मस्क ने रखा अपने बेटे का अजीबोगरीब नाम


न्यूयॉर्क. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की प्रेमिका और कनाडाई गायिका ग्रिम्स ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। कहने को यह खबर खुशी भरी है, लेकिन इसने लोगों का माथा ठनका दिया जब बच्चे के पिता एलन मस्क ने अपने बेटे का नाम बताया।
मस्क ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके बेटे का नाम 'एक्स ऐ ए-12Ó (ङ्ग ठ ्र-12) होगा। बच्चे का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की बहस चल पड़ी कि इस नाम का कैसे उच्चारण किया जाए, तो कुछ लोग पूछने लगे इसका मतलब क्या है। इसका लोगों ने तरह-तरह से मजाक उड़ाया और मिम्स शेयर किए। कुछ देर बाद ग्रिम्स ने अपने बच्चे के नाम का बेहद विस्तृत अर्थ बताया, लेकिन इसका कैसे उच्चारण करेंगे यह नहीं बताया।
यह है बच्चे के नाम का अर्थ
(बच्चे की मां ग्रिम्स अनुसार)
एक्स(ङ्ग): अनोना वेरियबल (अज्ञात चर)। बीज गणित की चर राशि।
ऐ (ठ): एआई की 11 अक्षरों की स्पेलिंग (लव एंड/ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
ए-12 (्र-12): एलन मस्क का पसंदीदा एयरक्रॉफ्ट एस-12। जिसका मतलब है जिसमें न हथियार है न वो रक्षा के लिए है वह केवल रफ्तार के लिए है। वह लडऩे में बेहतरीन है, लेकिन अहिंसक है। + आर्केंजल (मेरा पसंदीदा गीत) + धातु+ मूषक।
पहले भी रखे जा चुके हंै ऐसे अजीब नाम
एलन मस्क और गायिका ग्रिम्स से पहले भी कई सितारों ने अपने बच्चों के अजीब नाम रखे हैं, जिनके लिए विशेष खूब सर्चिंग की गई थी।
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी का नाम सूरी है।
संगीतकार और गायक बियॉन्से ने अपनी बेटी का नाम ब्ल्यू इवी रखा है।
अमरीकी अभिनेता और निर्माता जेसन माइकल ली ने बेटे का नाम पायलट इंस्पेक्टर रखा है।
अभिनेत्री कैमरुन डियाज और बेंजी मैडन ने अपने बेटे का नाम रैडिक्स रखा है।
एक बयान से 10त्न गिर गए थे शेयर
एलन मस्क अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर खबरों में बने रहते हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइज कुछ ज्यादा ही हैं'। उनके इस ट्वीट से उनकी कंपनी अरबों रुपए का झटका लगा था। टेस्ला के शेयरों में 10त्न की गिरावट आ गई थी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग