1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असामयिक निधन पर जेडीए में कर्मचारियों को अब मिलेंगे 1 लााख रुपए

जयसिंहपुरा-भांकरोटा रोड पर ड्रेनेज सिस्टम के सुदृढ़ीकरण और अपडेशन के लिए नाली निर्माण के कार्य हेतु राशि 8.80 करोड रूपए खर्च करने को स्वीकृति दी गई।

2 min read
Google source verification
Executive Committee Meeting: असामयिक निधन पर जेडीए में कर्मचारियों को अब मिलेंगे 1 लााख रुपए

Executive Committee Meeting: असामयिक निधन पर जेडीए में कर्मचारियों को अब मिलेंगे 1 लााख रुपए

जयपुर. जेडीए में अधिकारी/कर्मचारी के असामयिक निधन पर जेडीए द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 25 हजार से बढाते हुए 1 लाख रूपए कर दिया गया है। पिछले काफी समय से जेडीए कर्मचारी यूनियन द्वारा आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस प्रस्ताव पर प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक में अनुमोदन कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में भी हार्डकोर अपराधी जब्बरसिंह की दुकानों पर गरजा बुलडोजर

भांकरोटा और जयसिंहपुरा में ड्रेनेज सिस्टम होगा अपडेट
जेडीए की कार्यकारी समिति बैठक में जोन-11 में जयसिंहपुरा-भांकरोटा रोड पर ड्रेनेज सिस्टम के सुदृढ़ीकरण और अपडेशन के लिए नाली निर्माण के कार्य हेतु राशि 8.80 करोड रूपए खर्च करने को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही बैठक में गजाधरपुरा स्थित मौजूदा 30 एमएलडी एसटीपी का उन्नयन एएसपी से एसबीआर प्रौद्योगिकी के अनुसार नवीनतम एनजीटी मापदंडों सहित डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्टू्रमेंटेशन, स्काडा और अन्य आवश्यक कार्य) करने एवं 10 साल हेतु ऑपरेशन एण्ड मेंटीनेंस किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े: फागी के मंदिर में जाल के पेड़ की पत्तियों से किया जाता है जगदंबा माता का श्रृंगार

सिविल लाइन लेवल क्रॉसिंग पर चार लेन आरओबी
बैठक में सिविल लाइन लेवल क्रॉसिंग, जयपुर पर चार लेन आरओबी एप्रोच सर्विस सडकों के साथ निर्माण के लिए राशि 40.00 करोड रूपए की निविदा की स्वीकृति दी गई। जोन-9 में जगतपुरा क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम पार्ट-1 मेन ड्रेनेज के सुदृढ़ीकरण के लिए नाली निर्माण कार्य हेतु राशि 19.38 करोड रूपए एवं पार्ट-2 कनेक्टिंग ड्रेनस के सुदृढ़ीकरण के लिए नाली निर्माण कार्य हेतु राशि 19.33 करोड रूपए की स्वीकृति दी गई। बैठक में पीआरएन दक्षिण में शेष सेक्टर सड़कों के निर्माण कार्य के लिए राशि 7.73 करोड रूपए निविदा की स्वीकृति दी गई।

बैठक में जेडीए के विभिन्न क्षेत्राधिकारों में सेक्टर सडकों को विकसित किये जाने के क्रम में केटेगेराईजेशन के संबंध में प्राप्त ए व बी केटेगिरी की सेक्टर सडकों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में भूमि के बदले भूमि आवंटन बाबत जारी एसओपी/आदेश की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में बुधवार को कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई।