26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नई पारी’ में दिखेंगे कर्मचारी नेता गिरिराज किशोर शर्मा, आप पार्टी में हुए शामिल

'नई पारी' में दिखेंगे कर्मचारी नेता गिरिराज किशोर शर्मा, आप पार्टी में हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Employees Leader Giriraj Kishore Sharma joins AAP Rajasthan party

जयपुर।

राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व कर्मचारी नेता गिरिराज किशोर शर्मा अब नई पारी में नज़र आएंगे। दरअसल शर्मा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। वे अपने साथियों के साथ आप पार्टी में शामिल हो गए।

आम आदमी पार्टी राजस्थान के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शर्मा को आप पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। जागीरदार ने कहा कि गिरिराज किशोर शर्मा का जीवन और उनका नेतृत्व राजस्थान में आदर्श के रूप में देखा जाता है। उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को राजस्थान में मजबूती मिलेगी। खासकर राज्य कर्मचारियों के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के प्रशासनिक और वित्तीय मैनेजमेंट की चर्चा आम होगी।

गिरिराज किशोर शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के जनहित में किए जा रहे कामों को देखते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। अब समर्पित भाव से आम आदमी पार्टी को राजस्थान में स्थापित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही एक पार्टी है जो कर्मचारियों के साथ-साथ सम्पूर्ण जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर सकती है।

इधर, प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने भी गिरिराज किशोर के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गिरिराज किशोर शर्मा जैसे व्यक्तियों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग