जयपुर. राजधानी जयपुर में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। बिरला ऑडिटोरियम में 14 नवंबर से रोजगार मेला शुरू होगा। एडीएम साउथ मोहम्मद अबू ब्रक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 11 नवंबर तक 27 हजार से ज्यादा युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया है। इनमें 24857 पुरुष व 2143 महिला आशार्थी है। वहीं अभी रजिस्ट्रेशन जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 14 नवंबर तक करीब चार हजार आवेदन और आ सकते है। मेघा जॉब फेयर में 145 कंपनियों में से 60 कंपनियों को चयनित किया गया है। बिरला ऑडिटोरियम में रोजगार मेले का आयोजन होगा। युवाओं की संख्या को देखते हुए मेले का समय 15 व 16 नवंबर तक भी हो सकता है। जॉब फेयर में 74 स्टॉल लगाई जाएंगी।
नौकरी का सपना होगा पूरा
रोजगार विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में करीब 10 हजार से अधिक बेरोजगारों की नौकरी का सपना पूरा होगा। जॉब फेयर के लिए 60 कंपनियों का चयन किया गया है। जिसमें एग्रीकल्चर, अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल्स, बैकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हैल्थकेयर, आइटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।