
सीएम गहलोत सेना पर अपना बयान वापस लें- तिवाड़ी
जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अलवर के सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र से 11 अतिक्रमण को हटा दिया गया है तथा शेष रहे अतिक्रमण को भी हटाने के लिए विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगा।
मालवीय सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अलवर के जयसमन्द बांध के बहाव क्षेत्र में 13 अतिक्रमण थे तथा सभी को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अलवर के सिलिसेढ़ में 61 अतिक्रमण में से 11 को हटा दिया गया है तथा एसडीएम की मौजदूगी में एक समिति अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शेष रहे अतिक्रमणों को भी हटा दिया जाएगा।
इससे पहले जल संसाधन मंत्री ने विधायक सफिया जुबेर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जयसमंद बांध के भराव अथवा बहाव क्षेत्र में कुल 13 अतिक्रमण चिन्हित किए गए जिन्हें 6 सितम्बर 22 को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है । उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि सिलीसेढ़ बांध की भराव अथवा बहाव क्षेत्र में एवं नहर पर कुल 61 अतिक्रमण चिन्हित किए थे। जिनमें से 11 अतिक्रमणों को 6 अक्टूबर 2022 को हटवाया गया है । उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।
मालवीय ने कहा कि शेष चिन्हित अतिक्रमणों को हटवाने की कार्यवाही नियमानुसार प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि सिलीसेढ़ एवं जयसमंद बांध के भराव अथवा बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के संबंध में समय-समय पर नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने से कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी दोषी नहीं हैं ।
Updated on:
13 Feb 2023 07:53 pm
Published on:
13 Feb 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
