
ईएसएफ का जयपुर चैप्टर गुरुवार को होगा लॉन्च
जयपुर। एनर्जी स्वराज फाउंडेशन 12 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 'जयपुर चैप्टर : ड्राइविंग सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस' लॉन्च करने जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य स्थायी ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने और सामुदायिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। इसके लिए फाउंडेशन ने आम लोगों और औद्योगिक घरानों को भी निमंत्रण दिया है। इसके लिए लोग क्यूआर कोड स्कैन करके या https://bit.ly/48eJ6EP पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका मीडिया मार्टनर है।
एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के बारे में
'एनर्जी बाय लोकल्स फॉर लोकल्स' के मूल सिद्धांत पर स्थापित, ईएसएफ ऊर्जा स्वतंत्रता के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए समर्पित है। भारत के सौर पुरुष के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाने वाले प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में, ईएसएफ ने 15 अगस्त, 2019 को गुजरात में गांधीजी के साबरमती आश्रम में एक ऐतिहासिक लॉन्च के साथ ऊर्जा स्वराज के लिए अपने मिशन की शुरुआत की।
क्या है सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस और क्यूं है इसकी जरूरत
सस्टेनेबल एनर्जी में किसी एनर्जी स्रोत किया जा सकात है जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है और जो हमेशा के लिए व्यवहार्य रह सकता है। इसे नवीनीकृत या पुन:पूर्ति की आवश्यकता नहीं है। सस्टेनेबल एनर्जी खराब होने या खत्म होने के किसी भी जोखिम के बिना ऊर्जा की हमारी मांग को पूरा करती है। यही कारण है कि सस्टेनेबल एनर्जी हमारी ऊर्जा आवश्यकताओं का उत्तर है।
इसके अलावा, यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है। यद्यपि इस एनर्जी के हासिल करने के तरीके बनाने और निर्माण करने में एक लागत जुड़ी हुई है, ऊर्जा स्रोत स्वयं आम तौर पर मुफ़्त होते हैं। सस्टेनेबल एनर्जी स्रोतों के उदाहरणों में पवन, सौर और जल (जल विद्युत) शामिल हैं। इनमें से सभी को अटूट और लगभग सभी के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध माना जा सकता है। भू-तापीय ऊर्जा को एक स्थायी वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में भी शामिल किया जा सकता है। भूतापीय ऊर्जा ग्रह के आंतरिक ऊर्जा स्रोतों, जैसे गीजर, से उपयोगी ऊर्जा बनाती है।
Published on:
10 Jan 2024 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
