22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर बनने के बाद अपनाया वाहन चोरी का पेशा, साथियों के साथ मिलकर करता था वारदात

( jaipur crime news ) उच्च शिक्षा प्राप्त करके भी कुछ युवा अपना कॅरिअर अपराध की दुनिया में तलाश रहे हैं। वाहन चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग नकबजनों और पांच वाहनचोर बदमाशों ( Vehicle thief arrested ) को पकड़ा है। वाहन चोरी में पकड़ा गया एक बदमाश इंजीनियर है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Aug 17, 2019

jaipur crime

इंजीनियर बनने के बाद अपनाया वाहन चोरी का पेशा, साथियों के साथ मिलकर करता था वारदात

जयपुर

उच्च शिक्षा प्राप्त करके भी कुछ युवा अपना कॅरिअर अपराध की दुनिया में तलाश रहे हैं। वाहन चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग नकबजनों और पांच वाहनचोर बदमाशों ( Vehicle thief arrested ) को पकड़ा है। वाहन चोरी में पकड़ा गया एक बदमाश इंजीनियर है। उससे तीन कीमती बाइक और एक लक्जरी कार बरामद हुई है, जबकि साथियों से तीन और वाहन बरामद किए हैं।

ये आरोपी दबोचे गए ( jaipur crime news )

डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरी में सवाई माधोपुर में बौंली तहसील के उदगांव का राकेश गुर्जर, करौली के पालनपुर गांव का रविन्द्र सिंह मीणा, जगतपुरा में बृजपुरी में रहने वाला दीपेश कुमार यादव है। जबकि नकबजनी में सांगानेर के रामसिंहपुरा में श्रीराम कॉलोनी का मोनू धोबी, बाबू उर्फ मोहम्मद सलीम और तीन नाबालिग साथी हैं।

ये वारदात कबूल की

पुलिस ( jaipur police ) पूछताछ में राकेश गुर्जर व रविन्द्र मीणा ने पुलिस थाना प्रतापनगर, झोटवाड़ा, मालवीय नगर व बजाज नगर इलाके से मोटर साइकिल व स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया है। दीपेश यादव ने प्रतापनगर में मोटर साइकिल चोरी, टायर चोरी, बैटरी, डीजल चोरी व वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करना स्वीकार किया है।


नशे के आदी हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाबू उर्फ मोहम्मद सलीम व मोनू धोबी नशा करने के आदी हैं, जो कि नशा खरीदने के लिए नकबजनी की वारदात अंजाम देते हैं। दीपेश यादव इंजीनियरिंग छात्र हैं जो शौक पूरे करने के लिए अन्य साथी नवल किशोर चतुर्वेदी के साथ मिलकर वाहन चोरी व घरों के बाहर खड़े वाहनों से तेल चुराना, खड़े वाहनों के टायर खोलना और वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चुराता है। आरोपी वारदात करने के लिए चुराए हुए वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।


आरोपियों के पास मिला यह सामान

पुलिस ने दीपेश के कब्जे से चुराई एक कार, 2 कीमती मोटर साइकिल व चोरी करने के उपकरण (पेचकस, प्लायर, गैस कटर, पाने, मास्टर चाबी) अन्य चोरी की मोटर साइकिल की नंबर प्लेट बरामद की गई। राकेश गुर्जर व रविन्द्र मीणा से कुल 4 चोरी के वाहन जिसमें तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद किए गए और बाबू उर्फ सलीम व मोनू धोबी के कब्जे से गल्ले का ताला तोड़कर चोरी किए गए 54,210 रुपए बरामद किए गए।

यह खबरें भी पढ़ें...

ट्रैफिक नियमों को लेकर कलक्टर हुए सख्त, उल्लंघन पर लाईसेंस पंच करने के दिए निर्देश

बजट में हुई थी 50 नए कॉलेजों की घोषणा: CM गहलोत ने दिए निर्देश- सालभर में तैयार हों नए कॉलेजों के भवन


रक्षाबंधन पर हमेशा के लिए जुदा हो गए भाई-बहन: दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 8 घायल