16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शहर में अभियंताओं की चल रही डवलपमेंट एक्सप्रेस….फुटपाथ देख रहे न डिवाइडर

राजधानी जयपुर (Jaipur) में सडक़ (New Road) बनाने का जिम्मा जेडीए (Jda), सार्वजनिक निर्माण विभाग (Pwd)और नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) के पास है। इन महकमों के जिम्मेदार अभियंता डवलपमेंट एक्सप्रेस दौड़ा रहे हैं। सडक़ पर परत के ऊपर परत चढ़ाई जा रही है। इसमें फुटपाथ से लेकर डिवाइडर तक गायब हो गए हैं।

Google source verification

जयपुर। राजधानी की सडक़ों (Road of Jaipur) और फुटपाथ (Footpath) के बीच अंतर ही नहीं बचा है। मुख्य सडक़ों (Main roads) से लेकर कॉलोनी की सडक़ों (Colony’s road) का एक जैसा हाल है। जेडीए (Jda), नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) और सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अभियंताओं की मनमानी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
एक्सपर्ट (Expert) भी मानते हैं कि सडक़ से फुटपाथ कम से कम आठ इंच ऊंचा होना चाहिए। इससे गाड़ी भी ऊपर नहीं चढ़ पाएगी और गाडिय़ों की खिडक़ी भी आसानी से खुल सकेगी। लेकिन शहर में अभियंता ऐसा नहीं कर रहे हैं।