
जयपुर. एंटरप्रेन्योर के पास नए आइडिया होते हैं उनके आइडिया आम आदमी से बिल्कुल अलग होते हैं। वह नौकरी नहीं करते बल्कि नौकरियां पैदा करते हैं। यह बात
राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कही। वे मंगलवार को 22 गोदाम स्थित होटल होलीडे इन में एफएम तडक़ा की ओर से आयोजित ‘एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2023’ सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। गेस्ट ऑफ ऑनर जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर थी। अवॉर्ड सेरेमनी में रियल स्टेट और नॉन रियल स्टेट में उत्कृष्ट योगदान के लिए 35 एंटरप्रेन्योर को सम्मानित किया गया। इस दौरान एंटरप्रेन्योर्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बहुत विश्वसनीयता है इस सम्मान में
अरोड़ा ने अवॉर्ड विनर्स को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान पत्रिका के एफएम तडक़ा के सम्मान में बहुत विश्वसनीयता है। एंटरप्रेन्योर्स, नई चीजें सोचते है, नए लोगों को रोजगार देते हैं। उन्होंने एंटरप्रेन्योर्स से राजस्थान की इकॉनोमी बढ़ाने और लोगों को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया। अपनी जर्नी साझा करते हुए अवॉर्ड विनर्स से कहा कि आप ऐसे शहर में रहते हो जो अपने आप में एक ब्रांड है। आज दुनिया ग्लोबल विलेज बन गई है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन आरजे सूफी और आरजे शिवांगी ने किया।
Updated on:
09 Aug 2023 12:49 am
Published on:
09 Aug 2023 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
