जयपुर

Railway News: जयपुर जंक्शन में अब सभी गेट से एंट्री, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगी पाबंदियां हटी

जयपुर जंक्शन पर बीते 12 दिन से एक गेट से हो रही एंट्री— एग्जिट की व्यवस्था को शुक्रवार सुबह खत्म कर सभी गेट से स्टेशन पर यात्रियों के लिए एंट्री खोल दी गई है।

2 min read
May 23, 2025
जयपुर जंक्शन पर बंद पड़े सभी एंट्री गेट खोले, ​पत्रिका फोटो

राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन पर इन दिनों फैली अव्यव्स्थाओं का यात्रियों को दो चार होना पड़ रहा है। जयपुर जंक्शन पर चल रहे पुर्नविकास और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रेलवे प्रशासन लागू किए फैसले अब वापस लेने शुरू कर दिए हैंं। जयपुर जंक्शन पर बीते 12 दिन से एक गेट से हो रही एंट्री- एग्जिट की व्यवस्था को शुक्रवार सुबह खत्म कर सभी गेट से स्टेशन पर एंट्री खोल दी गई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा का हवाला

रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जयपुर जंक्शन की हसनपुरा की ओर से सेकंड एंट्री को बंद कर दिया थां छले कई दिनों से जयपुर जंक्शन पर एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था लागू की गई । ऐसे में जयपुर शहर के दक्षिण पश्चिमी इलाकों से जयपुर जंक्शन आने वाले यात्रियों को परशुराम सर्किल तक लंबा चक्कर काटकर पहुंचना पड़ रहा था। शुक्रवार सुबह रेलवे प्रशासन ने बंद गेट खोल दिए हैं।

सेकंड एंट्री के साथ एटीवीएम भी शुरू

जयपुर जंक्शन पर हसनपुरा की तरफ वाला एंट्री गेट बंद होने से गेट पर लगी एटीवीएम मशीन भी बंद पड़ी है। हालांकि शुक्रवार को रेलवे की कॉमर्शियल विंग के अधिकारियों ने एटीवीएम को लेकर मौका निरीक्षण कर एटीवीएम मशीन को चालू करने के निर्देश दिए हैं।

एक गेट से एंट्री- एग्जिट, भीड़ में धक्कामुक्की

जयपुर जंक्शन पर हसनपुरा वाला एंट्री गेट बंद होने के साथ ही एक नंबर से एंट्री करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर-6 व 7 तक पहुंचने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने जंक्शन के बाहर मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ वाला रास्ता भी बंद कर रखा था। लेकिन अब अन्य गेट से एंट्री शुरू होने पर यात्री राहत महसूस कर रहे हैं।

Updated on:
23 May 2025 12:07 pm
Published on:
23 May 2025 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर