15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निबंध प्रतियोगिता : अब 30 जून तक कर सकेंगे Apply

निबंध प्रतियोगिता में निबंध भेजने की तारीख बढ़ाईमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड करवा रहा है आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 19, 2021

निबंध प्रतियोगिता : अब 30 जून तक कर सकेंगे Apply

निबंध प्रतियोगिता : अब 30 जून तक कर सकेंगे Apply



जयपुर, 19 जून
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर आयोजित की जा रही निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए निबंध भेजने की तारीख 20 जून से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है। प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। 'आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी' विषय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थी को पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए दिया जाएगा जबकि दो अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक
राजस्थान बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बोर्ड एक सर्टिफकेट भी देगा। निबंध लेखन की शब्द सीमा 500 शब्द हैं। यह निबंध बोर्ड को ई. मेल आई डी पर भेजना होगा। विद्यार्थी कागज पर साफ अक्षरों में निबंध लिखकर उसकी पीडीएफ बनाकर भी मेल सकते हैं। पीडीएफ पर स्टूडेंट्स को अपने नाम के साथ अपने स्कूल का नाम और अपना कॉन्टेक्ट नंबर भी लिखना जरूरी होगा।

दो केटेगरी में होगी प्रतियोगिता
निंबंध प्रतियोगिता का आयोजन दो केटेगरी में किया जाएगा। जूनियर केटेगरी नवीं और दसवी कक्षा, सीनियर केटेगरी 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए है। सीनियर और जूनियर केटेगरी दोनों से हर वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000 रुपएए द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 3000 रुपए का नकद प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा हर केटेगरी में 10-10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपए के भी दिए जाएंगे। विजयी प्रतिभागियों को विशेष योग्यता सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।