
महेश नगर थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के मामले में एक शातिर आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया। आरोपी पुलिस को गच्चा देने के लिए जगह बदल बदल कर रह रहा था। पुलिस को उसे पकड़ने में तीन साल का इंतजार करना पड़ा। पुलिस मंगलवार को उसे अदालत में पेश करेगी।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि आरोपी सीताराम पंड़ित पुत्र अर्जुन कुम्हार नरेला को दिल्ली से दस्तयाब किया गया। आरोपी मूलतः जम्हूई बिहार का रहने वाला है और काफी समय से दिल्ली में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले जयपुर में रह कर मजदूरी का कार्य कर रहा था उसी दौरान आरोपी की जानकारी युवती के परिजनों से हुई धीरे धीरे आरोपी और परिवार की घनिष्ठता बढ़ती गई। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी एक दिन युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से ही विवाहित हैं जिसकी पत्नी बिहार में रहती है आरोपी युवती को जयपुर से दिल्ली ले जाकर अलग अलग जगह अपना पता और फोन नंबर बदल बदलकर युवती के साथ बलात्कार करता रहा। हालांकि इस बीच पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर लिया लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस तीन साल से आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।
इस तरह पकड़ा-
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इस समय नरेला में रह रहा है। इस पर थानाप्रभारी सज्जन सिंह कविया, पुलिस उप निरीक्षक दिनेश शर्मा, कांस्टेबल महेश, भीम और नीलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को दिल्ली में दबोच लिया। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगा रही है कि उसने अब तक कोई वारदात को अंजाम तो नहीं दिया। हालांकि अभी तक जांच में इस तरह की बात सामने नहीं आई हैं।
Published on:
21 Dec 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
