
प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में धूलभरी हवा चलने का अनुमान
जयपुर
प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में धूलभरी हवा और अंधड़ से जनजीवन प्रभावित रहा और लोग तूफान की आशंका से भयभीत रहे। अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज सुधरने से मौसम वैज्ञानिकों ने इंकार किया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी राज्यों में अब भी चक्रवाती तंत्र सक्रिय है और अरब सागर की तरफ से आ रही सतही हवा के कारण प्रदेश में अंधड़ चलने का अंदेशा है।
दिन में पारा 40 से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान
बीते चौबीस घंटे में दिन व रात के तापमान में आई गिरावट ने प्रदेशवासियों को झुलसाती गर्मी से राहत दिलाई। मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में पश्चिमी इलाकों में धूलभरी हवा चलने और दिन में पारा 40 से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर हिस्सों में छितराई बौछारें भी गिर सकती हैं।
जयपुर-अजमेर में छितराई बौछारें
बीती रात अजमेर ? में हल्की बूंदाबांदी से मौसम ने पलट गया, वहीं जयपुर में भी छितराई बौछारें मौसम केंद्र ने रिकॉर्ड की है। शहर में आज सुबह आसमान साफ रहा और सुबह नौ बजे अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज सुबह दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवा चली। मौसम केंद्र ने अगले चौबीस घंटे में धूलभरी हवा के साथ आज शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है।
राडार हुआ दुरुस्त
लंबे इंतजार के बाद जयपुर स्थित मौसम केंद्र पर खराब पड़ा डाप्लर राडार आखिरकार सोमवार शाम दुुरुस्त हो गया है। मौसम केंद्र के अनुसार राडार से मौसम के पूर्वानुमान मिलने शुरू हो गए हैं और आगामी दिनों में मौसम में संभावित बड़े बदलावों पर मौसम वैज्ञानिक चौबीस घंटे निगरानी बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों भरतपुर संभाग में आए तूफान से जान-माल का काफी नुकसान हुआ था।
Published on:
09 May 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
