23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ महीने से उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़े है शौचालय

गौरव टॉवर की ओर जाने वाले रास्ते पर डेढ महीने पहले बन चुका है शौचालय, नहीं किया शुरू

2 min read
Google source verification
jaipur news

जयपुर . गौरव टॉवर की ओर जाने वाले रास्ते पर बीते डेढ़ महीने से सुलभ शौचालय बनकर तो तैयार हो गया है, लेकिन लोग इसका उपयोग करने से अभी महरूम है। आसपास के छोटे-बड़े दुकानदार इसके बनने के बाद भी इसकी सुविधाओं का लाभ उठाने में असमर्थ है, जिसके चलते उन्हें दुकान के पीछे कोने में या आगे जाकर दूसरे शौच करना पड़ रहा है। इसी वजह से जीटी के पीछे के रास्ते की ओर हमेशा गंदगी और बदबू का माहौल बना रहता है।

गौरतलब है कि सुलभ शौचालय का उद्घाटन नहीं हुआ है, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पार्षद पति का कहना है कि अभी भी शौचालय में लाइट का काम होना बाकी है और आगे निगम के मुखिया से उद्घाटन के लिए समय मांगा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह सुलभ शौचालय बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी इसे उपयोग के लिए इसलिए नहीं खोला गया कि इसका उद्घाटन नहीं हुआ।

पार्षद पति ने उठाया पार्षद का फोन

जहां एक ओर तो महिलाओं को आगे लाने की बात कही जा रही है वहीं अभी भी कई जगहों पर जनप्रतिनिधि का फोन उनके पति ही उठा रहे हैं। मालवीय नगर पत्रिका संवाददाता ने जब पार्षद शालिनी चावला के फोन पर पूरे मामले की बात करना चाही तो उनके पति ने फोन उठाया और कहा कि वे कहीं गई हुई हंै शाम को ही बात की जा सकती है। इसके बाद जब शौचालय के बारे में बात करना चाही तो पार्षद पति ने कहा कि मंत्री और महापौर से समय लिया है। कुछ दिनों बाद शौचालय का उद्घाटन होगा।

शौचालय ही नहीं किया जनता को सुपुर्द

वहीं झालाना वार्ड नं. ६० झालाना स्थित दूरदर्शन कार्यालय के पास नया शौचालय नगर निगम की ओर से बनाया तो गया, लेकिन इसे कभी जनता को सुपुर्द नहीं किया। जिसके चलते लोगों ने ताले तोडक़र इस सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय को काम में लेने की कोशिश की। आज के हालातों की बात की जाए तो यहां पूरी तरह से गंदगी और अन्य निगम का कबाड़ पड़ा हुआ है जिसकी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है। झालाना विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता का कहना है कि यदि इस शौचालय को समय से खोल दिया जाता है तो आने जाने वालों को सुविधा के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और न ही नए शौचालय बनाने की जरूरत पड़ती।