Rajasthan Weather: जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार के लिए करीब 19 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। 26 और 27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 और 29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।