
खासतौर से कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में शामिल होने को लेकर शर्मा ने एक ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बगैर नाम लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तक का उदाहरण दे डाला है। वहीं एक अन्य प्रतिक्रिया में स्वयं के दल-बदल को लेकर भी सफाई दी है।
शर्मा ने लिखा, ''जिनको निकम्मा-नकारा, गद्दार कहा वो आज भी मजबूती से साथ खड़े हैं। वहीं जो खासमखास बताए जाते थे वो पाला बदल चुके हैं। राजनीति में जो जताया जाए वो होता नहीं, जो वास्तव में होता है वो दिखता नहीं..!''
ये भी पढ़ें : महेंद्रजीत सिंह मालवीया के Congress छोड़ BJP जाने के बाद अब आई ये लेटेस्ट अपडेट
पूर्व सीएम के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक अन्य प्रतिक्रिया में खुद के दल-बदल नहीं करने का भी दावा ठोक डाला। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेसी था कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा.. रही बात बोलने की तो अपनों को सच दिखाऊंगा, चाहे मेरी कितनी ही बुराई करें। मैं विपक्ष को रोज आईना दिखाऊंगा, जनहित में बोलते हुए हर मुद्दे पे याद दिलाऊंगा उनको उन्हीं के शब्द और वादे।''
ये भी पढ़ें : होम मिनिस्टर अमित शाह के आज राजस्थान दौरे के पीछे है ये 'स्पेशल मिशन', जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
गौरतलब है कि लोकेश शर्मा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सीएम रहे अशोक गहलोत के ओएसडी थे। वे राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले चर्चित 'कथित' फोन टैपिंग मामले में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे थे।
Published on:
20 Feb 2024 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
