
Ex OSD Lokesh Sharma
Lal Diary Page Share : राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक्स ओएसडी लोकेश शर्मा के तीखे तेवर जारी हैं। चुनाव हारते ही अपनी ही कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ एक के बाद एक दो बार 'आग' उगलने वाले लोकेश शर्मा ने अब कथित 'लाल डायरी' का एक पन्ना शेयर कर डाला। इस पन्ने को शेयर करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि जो बात मैंने चुनाव परिणाम आने के बाद रखी, उसे अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत तक कह चुके हैं। इस बात का ज़िक्र 'कथित लाल डायरी' के राजेंद्र गुढ़ा द्वारा चुनाव से पूर्व उजागर वायरल पन्ने में भी किया गया है।उन्होंने कहा कि मैंने कोई नई बात तो की नहीं है, जिससे इतना ज़्यादा हंगामा बरप रहा है।
गहलोत के पुत्र ने पूर्वानुमान जताया
एक्स ओएसडी लोकेश शर्मा ने जिस कथित लाल डायरी के वायरल पन्ने को साझा किया है, उसमें बताया गया है कि किस तरह से गहलोत के पुत्र वैभव ने राज्य में सरकार जाने का पूर्वानुमान जता दिया था। इसमें पुत्र वैभव ने आशंका जताई थी कि सरकार बुरी तरह हारने वाली है। इसके पीछे कारण सीएम गहलोत को ही बताया गया था।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में भाजपा के इन तीन सांसदों का इस्तीफा, चौथे के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं
यह भी पढ़ें - Video : Sukhdev Singh Gogamedi की हमलावरों से आखिरी बातचीत, चौंक जाएंगे
Updated on:
06 Dec 2023 04:46 pm
Published on:
06 Dec 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
