19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ex OSD लोकेश शर्मा ने अब शेयर किया कथित ‘लाल डायरी’ का पन्ना, बोले – ‘मेरे बयान पर हंगामा क्यों बरपा?’

Ex OSD Lokesh Sharma New Attack : राजस्थान के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत के एक्स ओएसडी लोकेश शर्मा के तीखे तेवर जारी हैं। शर्मा ने अब कथित 'लाल डायरी' का एक पन्ना शेयर कर डाला। मामला हैरान करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
lokesh_sharma.jpg

Ex OSD Lokesh Sharma

Lal Diary Page Share : राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक्स ओएसडी लोकेश शर्मा के तीखे तेवर जारी हैं। चुनाव हारते ही अपनी ही कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ एक के बाद एक दो बार 'आग' उगलने वाले लोकेश शर्मा ने अब कथित 'लाल डायरी' का एक पन्ना शेयर कर डाला। इस पन्ने को शेयर करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि जो बात मैंने चुनाव परिणाम आने के बाद रखी, उसे अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत तक कह चुके हैं। इस बात का ज़िक्र 'कथित लाल डायरी' के राजेंद्र गुढ़ा द्वारा चुनाव से पूर्व उजागर वायरल पन्ने में भी किया गया है।उन्होंने कहा कि मैंने कोई नई बात तो की नहीं है, जिससे इतना ज़्यादा हंगामा बरप रहा है।

गहलोत के पुत्र ने पूर्वानुमान जताया

एक्स ओएसडी लोकेश शर्मा ने जिस कथित लाल डायरी के वायरल पन्ने को साझा किया है, उसमें बताया गया है कि किस तरह से गहलोत के पुत्र वैभव ने राज्य में सरकार जाने का पूर्वानुमान जता दिया था। इसमें पुत्र वैभव ने आशंका जताई थी कि सरकार बुरी तरह हारने वाली है। इसके पीछे कारण सीएम गहलोत को ही बताया गया था।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में भाजपा के इन तीन सांसदों का इस्तीफा, चौथे के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं

यह भी पढ़ें - Video : Sukhdev Singh Gogamedi की हमलावरों से आखिरी बातचीत, चौंक जाएंगे