14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से 400 किमी दूर परीक्षा केन्द्र, अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर जताया विरोेध

एसआई भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र होते ही आरपीएससी का विरोध शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Sep 08, 2021

जयपुर। आरपीएससी की ओर से आयोजित की जा रही पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर विवाद थमा ही नहीं था कि अब परीक्षा केन्द्रों की दूरी का विरोध शुरू हो गया है। आरपीएससी ने एक दिन पहले मंगलवार को ही प्रवेश पत्र जारी किए थे। लेकिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र उनके घर से 300 से 400 किमी दूर दे दिए। कोरोनाकाल में घर से कोसों दूर जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध कर दिया। सोशल मीडिया पर इसका विरोध हुआ।
राजस्थान रोजगार महासंघ के अध्यक्ष असलम चोपदार ने बताया कि आरपीएससी की ओर से अभ्यर्थियों को संभाग स्तर पर ही परीक्षा आयोजित करवा ली जाती तो कोविड के दौरान अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़ता। ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी होगी। गौरतलब है कि परीक्षा 13 से 15 सितंबर तक होगी। प्रदेश भर में सात संभाग मुख्यालयों के अलावा 4 और जिलों में इस परीक्षा का आयोजन होगा। 7.95 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हर चरण में 2.65 लाख अभ्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग मुख्यालयों के अलावा राजसमंद, भीलवाड़ा, अलवर और पाली में होगी।