19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक परीक्षा ऐसी जिसका अमेरिका में सेंटर, पर शिक्षा नगरी कोटा में नहीं

देश में एक परीक्षा ऐसी है, जिसका देश के बाहर अमेरिका में परीक्षा सेंटर (Examination Center in America) है, लेकिन शिक्षा नगरी कोटा (Education city kota) में नहीं। इससे परीक्षार्थियों (Examinees) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामला आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा संचालित जेईई-एडवांस्ड-2020 (JEE-Advanced -2020) परीक्षा का है। परीक्षा 17 मई-2020 को आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

vinod saini

Sep 18, 2019

एक परीक्षा ऐसी जिसका अमेरिका में सेंटर, पर शिक्षा नगरी कोटा में नहीं

एक परीक्षा ऐसी जिसका अमेरिका में सेंटर, पर शिक्षा नगरी कोटा में नहीं

- जेईई-एडवांस्ड 2020 का मामला
-देश की सभी 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए होती है परीक्षा

कोटा। देश में एक परीक्षा ऐसी है, जिसका देश के बाहर अमेरिका में परीक्षा सेंटर (Examination Center in America) है, लेकिन शिक्षा नगरी कोटा (Education city kota) में नहीं। इससे परीक्षार्थियों (Examinees) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामला आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा संचालित जेईई-एडवांस्ड-2020 (JEE-Advanced -2020) परीक्षा का है। परीक्षा 17 मई-2020 को आयोजित की जाएगी। सीबीटी मोड में इसका पेपर-1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा पेपर-2 दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। आईआईटी की सर्वोच्च संस्था ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जेब) की बैठक में निर्णय लिया गया कि पहली बार जेईई-एडवांस्ड का परीक्षा केंद्र यूएसए के सेन फ्रांसिस्को (San francisco) में भी खोला जाएगा।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रामगोपाल राव ने बताया कि देश की सभी 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए विदेश में अब तक 6 सेंटर थे, इस वर्ष अमेरिका में भी सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। चूंकि देश के कई आईआईटी एलुमिनी यूएसए में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, वहां सेंटर खोलने से आईआईटी की साख बढ़ेगी।

श्रीलंका व इथोपिया से हटाए सेंटर, यूएसए में होगी परीक्षा
जेईई-एडवांस्ड-2020 के चेयरमैन प्रो. सिद्धार्थ पांडे के अनुसार, वर्ष 2019 में इस प्रवेश परीक्षा के लिए विदेश में 6 शहर दुबई, ढाका, अदिस अबाबा (इथोपिया), काठमांडु, कोलम्बो (श्रीलंका), सिंगापुर में सेंटर बनाए गए थे, लेकिन जेईई-एडवांस्ड-2020 के लिए विदेश में श्रीलंका व इथोपिया से परीक्षा केंद्र हटा लिए गए हैं। इन दोनों शहरों में इसके परीक्षार्थी नहीं थे, जबकि पहली बार अमेरिका में इसका परीक्षा केन्द्र खोला है। इसके साथ ही अब 5 देशों में यह परीक्षा होगी। पेपर-2 आधा घंटे पहले दोपहर 2 बजे से शुरू किया जाएगा, जिससे दिव्यांग परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफि केशन में कोई असुविधा न हो।

10 हजार स्टूडेंट ज्यादा क्वालिफ ाई होंगे
जेईई-एडवांस्ड-2019 के लिए 2.40 लाख परीक्षाार्थियों को जेईई-मेन से क्वालिफ ाई घोषित किया था, लेकिन जेईई-एडवांस्ड- 2020 में इससे सभी कैटेगरी के 10 हजार अधिक परीक्षार्थी अर्थात 2.50 लाख को शार्टलिस्ट किया जाएगा। वर्ष 2019 में 1,61,319 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड-2019 परीक्षा दी थी, जिसमें से 38,705 परीक्षार्थी काउसंलिंग के लिए चयनित हुए थे।

कोटा में परीक्षा केन्द्र क्यों नहीं ?
एजुकेशन सिटी कोटा के शिक्षाविदों व कोचिंग संचालकों ने जेईई- एडवांस्ड-2020 के लिए कोटा में परीक्षा केंद्र बहाल करने की आवाज उठाई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता ने कहा कि देश में सर्वाधिक परीक्षार्थी होने के बावजूद कोटा में इसका सेंटर क्यों नहीं खोला जा रहा। अमेरिका से पहले कोटा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में जेईई-एडवांस्ड-2020 का सेंटर खुलवाने का प्रयास करें। कोटा कोचिंग में 50 हजार से अधिक विद्यार्थी जेईई-मेन की तैयारी कर रहे हैं। सीबीटी मोड में होने वाली जेईई-मेन का सेंटर यहां होने के बावजूद एडवांस्ड परीक्षा का सेंटर किस आधार पर घोषित नहीं किया जा रहा। इससे छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।