
विवाह योग्य युवाओं के बायोडाटा का आदान-प्रदान
जयपुर. खण्डेलवाल वैश्य जागृति संघ, वैशाली नगर की ओर से शास्त्री नगर स्थित समाज भवन में परिचय शिविर लगाया गया। संघ उपाध्यक्ष अशोक कट्टा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए विवाह योग्य 150 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। साथ ही उनके बायोडाटा का भी आदान-प्रदान किया गया। संघ अध्यक्ष अनिल बडाया, अनिल लोहिया, राजेश कूलवाल, पवन खंडेलवाल सहित सभी प्रमुख क्षेत्रीय समितियों के सदस्य मौजूद थे।
दहेज न लेने की शपथ
कालवाड रोड स्थित एक गार्डन में दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की ओर से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए समाजबंधुओं ने समाज में शराब, दहेज व मृत्यु भोज आदि कुरीतियों पर रोक की शपथ दिलाई। साथ ही सामाजिक आयोजनों में फिजूलखर्च न करने का आह्वान किया। दिलीप महरौली ने बताया कि 300 से ज्यादा युवक-युवतियों ने परिचय दिया।
जयपुर माली (सैनी) समाज विकास आदर्श संस्था की ओर से रामनगर, सोडाला में सर्व समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजक रमेश सैनी ने बताया कि इस दौरान माहेश्वरी, गुप्ता, ब्राह्मण, चौधरी व यादव सहित अन्य जातियों के युवक-युवतियों ने परिचय दिया। साथ ही बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली मेधाओं को भी सम्मानित किया गया।
Published on:
17 Mar 2020 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
