22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करबला विवाद की लड़ाई हेरिटेज नगर निगम पहुंची, अब महापौर मुनेश गुर्जर को बदलने की तैयारी

- अल्पसंख्यक वर्ग से महापौर बनाने के लिए 2 विधायकों ने शुरू की कवायद, अपने-अपने समर्थक पार्षदों से करवाए हस्ताक्षर,अल्पसंख्यक वर्ग की महिला को महापौर बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर

2 min read
Google source verification
heritage nagar nigam

heritage nagar nigam

जयपुर। राजधानी जयपुर के कर्बला मैदान पर मंत्री महेश जोशी के पुत्र की ओर से कराए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ शुरू हुआ विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले निर्दलीय पार्षदों की ओर से समर्थन वापसी की धमकी दी गई तो अब यह लड़ाई हेरिटेज नगर निगम की महापौर बदलने तक पहुंच गई है।

हेरिटेज नगर निगम के महापौर मुकेश गुर्जर को बदलने के लिए कांग्रेस के दो अल्पसंख्यक विधायक लामबंद हो गए हैं। सूत्रों की माने तो किशनपोल से कांग्रेस कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान हेरिटेज नगर निगम में अब अल्पसंख्यक महिला को महापौर बनाए जाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। ऐसे में आने वाले एक या दो दिन में कोई कोई बड़ा घटनाक्रम जयपुर हेरिटेज नगर निगम में देखने को मिल सकता है।

अपने-अपने समर्थक पार्षदों से कराए हस्ताक्षर
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और रफीक खान ने अपने-अपने समर्थक पार्षदों से महापौर मुनेश गुर्जर को हटाए जाने के समर्थन में में हस्ताक्षर कराए हैं। हालांकि अभी विधायक अमीन कागजी हस्ताक्षर कराए जाने से इनकार कर रहे हैं, कांग्रेस के कई पार्षद हस्ताक्षर कराए जाने की पुष्टि कर रहे हैं।

निर्दलीय पार्षद भी समर्थन में
वहीं हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय पार्षद भी महापौर बदलने के समर्थन में हैं। कर्बला विवाद के दौरान एक निर्दलीय पार्षद के भाई के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के विरोध में हेरिटेज नगर निगम में सरकार को समर्थन दे रहे सभी 9 निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन वापसी की धमकी दे दी थी और निगम समितियां गठित करने की मांग को लेकर निगम मुख्यालय में धरना दिया था।

महापौर पर लग चुका है मनमानी करने का आरोप
हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के रवैए को लेकर कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों में इन दिनों अंदर खाने नाराजगी बढ़ती जा रही थी । पार्षदों ने कई बार मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान और अमीन कागजी से भी महापौर द्वारा उपेक्षा किए जाने और काम नहीं किए जाने की शिकायतें की थी, जिसके बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी महापौर को इशारों इशारों में नसीहत दे डाली थी।

अंदर खाने खाचरियावास भी महापौर के पक्ष में नहीं
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि हेरिटेज नगर निगम में मुनेश गुर्जर को महापौर बनाने में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका रही थी लेकिन अब अंदर खाने चर्चा है कि खाचरियावास भी मुनेश गुर्जर के रवैए को लेकर नाराज हैं और यही वजह है कि खाचरियावास भी अब उनको बदलने के मूड में हैं।

वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि महापौर मुकेश गुर्जर इन दिनों मंत्री महेश जोशी के बेहद करीबी मानी जाती हैं। अधिकांश फैसलों में वे मंत्री महेश जोशी की राय से ही काम करती हैं, जिससे विधायक रफीक खान , अमीन कागजी और प्रताप सिंह में नाराजगी है।

गौरतलब है कि कर्बला की जमीन पर इसी माह मंत्री महेश जोशी के पुत्र की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने के चलते अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े संगठनों ने मंत्री महेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके विरोध में विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने भी वक्फ बोर्ड की बगैर अनुमति के क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने वाले आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।