6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में मनेगा पीएम मोदी का सबसे भव्य जन्मदिन, 2 लाख फोटोग्राफ्स से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

छह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके बीकानेर के ये बिल्डर इस बार प्रधानमंत्री के फोटोग्राफ्स कलेक्शन के जरिए गिनीज बुक में दर्ज हो सकेंगे। ये 1999 में एक अंतहीन कैलेंडर बना चुके थे, कॉपीराइट भी उनके पास है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay ram

Aug 02, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 65 वां जन्मदिन राजस्थान की राजधानी में सबसे खास तौर पर मनेगा। जी हां, इसी के साथ यहां 17 सितंबर को वल्र्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है।


छह विश्व रिकॉर्डस बना चुके जयपुर के बिल्डर मनमोहन अग्रवाल की ओर से पीएम के बर्थ डे के लिए विशेष रूप से तैयारियां की जा रही हैं। मनमोहन यहां करीब दो लाख फोटोग्राफ्स शोज करेंगे, एक लाख विभिन्न तरह की फोटोज इसके लिए अब तक एकत्रित कर चुके हैं।


वहीं, भाजपा की शहर इकाई मोदी के जन्मदिन को और भव्यता पूर्ण आयोजनों से मनाएगी। वहीं, मनमोहन ने बताया कि वह मूल रूप से बीकानेर के रहने वाले हैं और पीएम मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक भी हैं। वे अब तक छह विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और एक रिकॉर्ड इस बार पीएम के बर्थडे पर बनाएंगे।


हांगकांग में बना था सर्वाधिक फोटोज प्रदर्शित करने का रिकॉर्ड

रिपोटर्स के मुताबिक, सबसे बड़ी प्रदर्शनी का रिकॉर्ड हांगकांग का है, यहां जुलाई 2010 में एक लाख 41 हजार 822 स्माइली फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगी थी। इस रिकॉडज़् को तोडऩे के लिए ही मनमोहन मोदी के फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं। गिनीज बुक से स्वीकृति मिल चुकी है इसके लिए।


Read: राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां गोपालन विभाग का गठन किया गया, गौसेवा के लिए जुटाए 151 करोड़
नियमों के अनुसार, प्रदर्शनी में कोई भी फोटो 3.9 गुणा 3.9 इंच से कम का नहीं होगा। वहीं, वे प्रधानमंत्री के फोटोग्राफ्स के लिए केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और राजस्थान सरकार से भी संपर्क कर रहे हैं।


Read: एयर एशिया की
जयपुर से बैंकॉक के लिए सीधी सस्ती फ्लाइट, 3999 रु. में करें 3,000KM का सफर

ये भी पढ़ें

image