
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 65 वां जन्मदिन राजस्थान की राजधानी में सबसे खास तौर पर मनेगा। जी हां, इसी के साथ यहां 17 सितंबर को वल्र्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है।
छह विश्व रिकॉर्डस बना चुके जयपुर के बिल्डर मनमोहन अग्रवाल की ओर से पीएम के बर्थ डे के लिए विशेष रूप से तैयारियां की जा रही हैं। मनमोहन यहां करीब दो लाख फोटोग्राफ्स शोज करेंगे, एक लाख विभिन्न तरह की फोटोज इसके लिए अब तक एकत्रित कर चुके हैं।
वहीं, भाजपा की शहर इकाई मोदी के जन्मदिन को और भव्यता पूर्ण आयोजनों से मनाएगी। वहीं, मनमोहन ने बताया कि वह मूल रूप से बीकानेर के रहने वाले हैं और पीएम मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक भी हैं। वे अब तक छह विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और एक रिकॉर्ड इस बार पीएम के बर्थडे पर बनाएंगे।
हांगकांग में बना था सर्वाधिक फोटोज प्रदर्शित करने का रिकॉर्ड
रिपोटर्स के मुताबिक, सबसे बड़ी प्रदर्शनी का रिकॉर्ड हांगकांग का है, यहां जुलाई 2010 में एक लाख 41 हजार 822 स्माइली फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगी थी। इस रिकॉडज़् को तोडऩे के लिए ही मनमोहन मोदी के फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं। गिनीज बुक से स्वीकृति मिल चुकी है इसके लिए।
Read: राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां गोपालन विभाग का गठन किया गया, गौसेवा के लिए जुटाए 151 करोड़
नियमों के अनुसार, प्रदर्शनी में कोई भी फोटो 3.9 गुणा 3.9 इंच से कम का नहीं होगा। वहीं, वे प्रधानमंत्री के फोटोग्राफ्स के लिए केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और राजस्थान सरकार से भी संपर्क कर रहे हैं।
Read: एयर एशिया की जयपुर से बैंकॉक के लिए सीधी सस्ती फ्लाइट, 3999 रु. में करें 3,000KM का सफर
Published on:
02 Aug 2017 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
