
सीमेंट से गड्ढे पर लीपापोती
भारत जोड़ो सेतु पर क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वॉइंट जेडीए ने सही करा दिए। जेडीए की टीम ने पहुंचकर गड्ढे में सीमेंट भरकर इतिश्री कर ली। एक्सपेंशन का ज्वॉइंट खुला क्यों, इस पर जेडीए का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, रम्बल स्ट्रिप को लगाने का काम जेडीए ने शुरू नहीं किया है। जबकि, दोनों एलिवेटेड रोड के मिलान पर रम्बल स्ट्रिप खराब हो चुके हैं।इसके अलावा जालियों में मिट्टी भी ज्यों की त्यों भरी हुई है। मानसून के दौरान एलिवेटेड रोड से पानी की निकासी नहीं होगी तो सड़क खराब होगी।स्ट्रीट लाइट भी बंदराजधानी में फसाड लाइट और विद्युत पोल पर सजावटी लाइट इसी एलिवेटेड रोड पर लगाई गई थीं। सजावटी लाइट लापरवाही का शिकार को चुकी हैं। आधी एलिवेटेड रोड अंधेरे में है। जबकि, इनके रखरखाव पर जेडीए हर महीने लाखों खर्च करता है।
Published on:
03 Jun 2024 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
