24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाना अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार- Janana Hospital Jaipur

मिली मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सौगात

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jul 26, 2021

Queue at medicine counter, patient's medicine not reaching the bed

Queue at medicine counter, patient's medicine not reaching the bed

Jaipur जनाना अस्पताल (Janana Hospital Jaipur) में मरीजों के लिए सोमवार को सुविधाओं का विस्तार किया गया। यह सुविधाएं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर जनता को समर्पित की गई। ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि अस्पताल के ऑपेरशन थिएटर व प्रशासनिक भवन का उदघाटन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी और अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने किया। इस अवसर पर अस्पताल कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। अब अस्पताल में मरीजों को मॉड्यूलर ऑपेरशन थिएटर द्वारा नवीनतम तकनीक से ऑपेरशन हो सकेगा व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी सुगमता से हो पाएगी। डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस तरह एक साथ मिलकर निजात मिली उसी तरह तीसरी लहर को भी धैर्य , साहस व सकारात्मक सोच के साथ-साथ हरा सकेंगे। कार्यक्रम में डॉ. उषा बापना , डॉ. सीएस चटर्जी, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. कैलाश मीणा, डॉ. ओपी नायक, डॉ. त्रिशला जैन, डॉ. घनश्याम स्वामी, डॉ. मुकेश मित्तल, ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी, ओटी इंचार्ज एलिजाबेथ, राकेश यादव, त्रिलोक शर्मा, शम्भू दयाल मीणा, भवानी सिंह, महेश सैनी, सूजा वर्गीस मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग