scriptबीमा अनुभव को लेकर एक्सपीरियंस सेंटर शुरू, लोग ऐसे ले सकते है जानकारी | Experience center started for insurance experience, people can get information like this | Patrika News
जयपुर

बीमा अनुभव को लेकर एक्सपीरियंस सेंटर शुरू, लोग ऐसे ले सकते है जानकारी

यह केंद्र बीमा को एक नई दृष्टि से प्रस्तुत करने और लोगों के अनुभव को व्यक्तिगत व समग्र बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

जयपुरDec 02, 2024 / 09:44 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। वित्तीय सुरक्षा और परामर्श सेवाओं में अग्रणी बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ने आज जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में अपने अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की। यह केंद्र बीमा को एक नई दृष्टि से प्रस्तुत करने और लोगों के अनुभव को व्यक्तिगत व समग्र बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। जो जयपुर के नागरिकों को वित्तीय समृद्धि के लिए व्यापक बीमा समाधान प्रदान करेगा।
इस अवसर पर बजाज कैपिटल के संयुक्त अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजिव बजाज ने कहा कि हमारा लक्ष्य हमेशा से ही ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुसार नवाचारपूर्ण और ग्राहक-केंद्रित समाधान प्रदान करना रहा है। जयपुर में यह एक्सपीरियंस सेंटर इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह केवल बीमा उत्पादों की पेशकश नहीं है, बल्कि वित्तीय समृद्धि की गहरी समझ विकसित करने और लोगों को सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए एक मंच है।
यह एक्सपीरियंस सेंटर अत्याधुनिक तकनीक और व्यक्तिगत परामर्श सेवाओं का संयोजन करता है। जिससे ग्राहक आकर्षक और इंटरैक्टिव वातावरण में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बीमा समाधान की खोज कर सकते हैं।

बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड के सीईओ वेंकटेश नायडू ने कहा कि जयपुर वित्तीय विकास का एक उभरता हुआ केंद्र है और यहां के लोगों के लिए अभिनव बीमा समाधान लाने में अपार संभावनाएं हैं। यह एक्सपीरियंस सेंटर पारंपरिक बीमा परामर्श और आधुनिक ग्राहकों की अपेक्षाओं के बीच एक सेतु का काम करेगा, जिससे हर आगंतुक को एक सहज, पारदर्शी और जानकारीपूर्ण यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / बीमा अनुभव को लेकर एक्सपीरियंस सेंटर शुरू, लोग ऐसे ले सकते है जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो