
Fact Check : गांधीजी की फोटो को गोली मारने वाली महिला विधायक नहीं, गलत पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भगवा साड़ी पहने हुई एक महिला महात्मा गांधी की प्रतिमा को गोली मारती हुई नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह काम भारतीय जनता पार्टी विधायक अनिल उपाध्याय का है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस वायरल मैसेज के पीछे का सच जाना तो यह दावा गलत निकला। जिस वीडियो को बीजेपी के कथित विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल किया जा रहा है, वह वास्तव में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय हैं, जिनके खिलाफ इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
यह है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर 'राजेंद्र सैनी' ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेंगे मोदी जी, इस वीडियो को इतना वायरल करो कि ये पूरा हिन्दुस्तान देख सके।' सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
जांच
इनविड टूल की मदद से मिले की-फे्रम्स को गूगल रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें कई न्यूज वेबसाइट पर यह वीडियो मिला। खबर के मुताबिक 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू के पुतले को गोली मारने के मामले में यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में दो नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गांधी पार्क में तहत मामला दर्ज किया है। कई न्यूज वेबसाइट के अनुसार अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस मनाते हुए महासभा के लोगों ने नाथूराम गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण किया और बापू को गोली मारे जाने की घटना का पुनरावलोकन किया।' न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 'हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महात्मा गांधी की प्रतिमा को गोली मारते हुए गोडसे की शहादत दिवस का जश्न मनाया।'
यानी वायरल वीडियो में जो महिला महात्मा गांधी की प्रतिमा को गोली मारते हुए नजर आ रही हैं, वह हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय हैं, न कि बीजेपी के कथित विधायक अनिल उपाध्याय।
वहीं राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से सोशल मीडिया पर सर्च किया तो कई अलग-अलग वीडियो इस काल्पनिक नाम से सामने आए। कई यूजर्स ने किसी भी वीडियो को भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से जोड़कर दिखा दिया।
सच
राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम को जांच में पता चला कि भाजपा के काल्पनिक विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। वास्तव में वीडियो में नजर आ रही महिला हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय है। गांधी की प्रतिमा को गोली मारने के मामले में उनके खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।
Published on:
10 Feb 2020 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
