जयपुर. ठिकाना गोविन्ददेवजी मंदिर के सत्संग भवन में मंदिर महंत अंजन कुमार के सान्निध्य में चल रहे पारम्परिक 51वें फाग महोत्सव में आज अनेक कलाकार गायन और वादन से ठाकुर जी के समक्ष हाजिरी लगाई। फागोत्सव दर्जनों कलाकारों ने गायन और नृत्य की जुगलबंदी से माहौल का फाल्गुनी रंग में रंग दिया। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने कलाकारों और वादकों का तिलक, दुपट्टा और माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम के संयोजक गौरव धामानी ने बताया कि इस मौके पर कलाकारों ने कृष्ण और राधा का स्वरूप धरकर गोपी और ग्वालों के साथ नृत्य किया और फूलों से होली खेली। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त राजस्थानी नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा तथा उनके दल ने नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया। वरिष्ठ नृत्य गुरु अविनाश शर्मा और उनके दल के लगभग पांच दर्जन कलाकारों का होली नृत्य प्रमुख आकर्षण रहा। अनेक कलाकारों ने ठाकुर जी के दरबार में ठुमरी पर कथक नृत्य की प्रस्तुतियां दी।