30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

Fake Fertilizer : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने नकली उर्वरक और बैग बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफश करते हुए मौके से कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के खाद के बैग और अन्य सामान बरामद किया।

less than 1 minute read
Google source verification
नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने नकली उर्वरक और बैग बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफश करते हुए मौके से कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के खाद के बैग और अन्य सामान बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के नेतृत्व में पुलिस ने शामली रोड स्थित आबाद की उर्वरक की फैक्ट्री में छापा मारा। मौके से नकली उर्वरक बनाते समय मौके से रमेश, प्रङ्क्षवद्र उर्फ नीटू, विशाल, आस मौहम्मद उर्फ आशु और राहुल को गिरफ्तार किया गया, जबकि फैक्ट्री मालिक भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग बाजार से सस्ती नमक की बोरियां, गेरू और बारीक बजरी लेकर उन्हें प्लांट में मिलाकर नकली रसायनिक उर्वरक बनाते है। उसके बाद नामचीन विभिन्न कम्पनियों के बैग में पैक करके मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य कस्बों और शहर में दुकानदारों को बेच देते है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली उर्वरक और विभिन्न कंपनियों के नाम लिखे खाली बैगों के अलावा, इलेक्ट्रानिक कांटा, म्क्सिर मशीन व अन्य उपकरणों के अलावा वाहन भी बरामद किया, जिसमें ये लोग नकली उर्वरक सप्लाई करते थे।