18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में फर्जी आइबी अधिकारी गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का उपाधीक्षक बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 12 लोगों से ठगी कर चुका, इनमें चार लोगों ने एयरपोर्ट थाने में 20 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Fake IB officer arrested

जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का उपाधीक्षक बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 12 लोगों से ठगी कर चुका, इनमें चार लोगों ने एयरपोर्ट थाने में 20 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

एसीपी आदित्य पूनिया के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा था। आदित्य पूनिया ने बताया कि मूलत: नई दिल्ली निवासी आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे जगतपुरा श्रीनाथ कांहा रेजिडेंसी और भव्या ग्रीन अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रह रहा है। आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र बना रखा था। आरोपी के खिलाफ नितिन कुमार, आकाश सिंह, राहुल फौजदार व जितेन्द्र सिंह ने एयरपोर्ट थाने में 8 फरवरी को 20 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पीड़ितों ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास कुमार ने खुद को आईबी में उच्च पद पर होना बताया और वित्त मंत्रालय व जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकर लगाने का आश्वासन दिया। आरोपी ने प्रत्येक पीड़ित से 5-5 लाख रुपए ले लिए। आरोपी से एक कार जब्त की है, जिसको सरकारी बताते हुए लोगों पर रौब जताता था। आरोपी बैंकों से लोन दिलाने का झांसा देकर भी ठगी करता था। आरोपी से ठगी की अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : गजब: चोरी की मन्नत पूरी होने पर मंदिर में चढ़ाए लाख रुपए, 50 हजार रुपए से किया भंडारा, फिर ऐसे हुआ मामले का खुलासा