Rajasthan State Open School: मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट को लेकर भी अधिकारियों की सांसें फूलती रही। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से अभी तक संविदाकर्मी के अलावा अन्य दोषियों का पता नहीं लगाया गया है।
Rajasthan State Open School: जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में फर्जी तरीके से मार्कशीट तैयार करने का मामला खुलने के बाद हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की है। वहीं, दूसरी ओर विभाग ने भी जांच शुरू की है।
बता दें कि इधर गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट को लेकर भी अधिकारियों की सांसें फूलती रही। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से अभी तक संविदाकर्मी के अलावा अन्य दोषियों का पता नहीं लगाया गया है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारियों ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ दिया है। थाना पुलिस को अभी तक स्टेट ओपन स्कूल ने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में परीक्षा परिणामों को लेकर अपनाई जा रही पारदर्शी प्रक्रिया की पोल खोल दी। ओपन स्कूल के एक संविदाकर्मी को इस खेल में पकड़ा गया है। इसके बाद विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में पूरे मामले की जांच शुरू की गई। बजाज नगर थाने में इस संबंध में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी बजाज नगर सुरेंद्र सैनी ने बताया, ओपन स्कूल की ओर शिकायत दी गई थी। इस आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिकॉर्ड मांगा है।
फर्जी मार्कशीट तैयार करने का मामला उजागर होने के बाद अन्य कर्मचारी और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल है कि संविदाकर्मी अपने स्तर पर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे कर सकता है। एक मामला सामने आने के बाद ओपन स्कूल के परिणामों पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस जांच कर रही है कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में फर्जी मार्कशीट जारी होने वाले सेशन में कितने छात्रों ने आवेदन किया और कितने पास हुए। मार्कशीट कितनों को जारी की गई। जारी की गई मार्कशीट किस-किस की है। इनमें ऐसे भी छात्र हैं, जो परीक्षा में पास नहीं हुए या फिर जिन्होंने परीक्षा नहीं दी और उनकी फर्जी मार्कशीट जारी की गई। माना जा रहा है कि पुलिस जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सहायक निदेशक उमेश कुमार शर्मा ने बजाज नगर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि साल 2019-20 में दीपक नाम के व्यक्ति के द्वारा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा पास की गई थी। उसकी मार्कशीट कम्प्यूटर सिस्टम में अपलोड थी।
संविदाकर्मी की ओर से यह फर्जीवाड़ा किया गया था। मामला सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है और बजाज नगर थाने में एफआईआर करा दी है।
-अरुणा शर्मा, सचिव राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल