
प्रतिभा, कौशल और ज्ञान से ही विकास और गौरव का मार्ग खुलता हैः अजीत जोशी
राजधानी जयपुर में बुधवार को अजमेर रोड स्थित एक होटल में लाइव एस्ट्रोलॉजी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर अजीत जोशी ने शिरकत की। इस लाइव सेशन में एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से अपनी लाइफ को चेंज कर चुके व बदलाव लाने की कोशिश में लगे काफी लोगों ने हिस्सा लिया। एस्ट्रोलॉजर अजीत ने प्रोग्राम में आए सभी लोगों को लाइफ व कॅरियर से जुड़े टिप्स शेयर किए। साथ ही उन्होंने एस्ट्रोलॉजी के जरिए किस तरह अपनी ज़िंदगी में एक नया मुकाम पा सकते हैं, इसके भी उपाय बताए।
अजीत जोशी ने बताया कि दुनिया में दो तरह के लोग हैं एक जो नकल कर आगे बढ़ते हैं और दूसरे वे जो अपना रास्ता कौशल और ज्ञान के बल पर बनाते हैं। इसके बाद एक श्रेणी वो है जो अव्यवस्था को तोड़ नए आयाम स्थापित करते हैं। गौरतलब है कि अपने कॅरियर में पांच लाख से अधिक लोगों की सेवा कर चुके अजीत जोशी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
Published on:
25 Jan 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
