28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर राजस्थानी कॉमेडियन की संदिग्ध अवस्था में मौत

राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन आशीष सैनी उर्फ कालू बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Famous Rajasthani comedian ashish saini kalu beti dies

जयपुर। राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन आशीष सैनी उर्फ कालू बेटी की सोमवार शाम को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कॉमेडियन आशीष सैनी उर्फ कालू बेटी का यूट्यूब पर चैनल है। वे राजस्थानी में वीडियो बनाकर उस पर डालते थे। उनके वीडियोज पर रोजाना लाखों व्यूज आते हैं, जिससे उसने कम समय में ही सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो गए थे।

आशीष सैनी उर्फ कालू बेटी रविवार शाम को सूर्यावाटिका के पास महेशपुरा फाटक से पहले स्थित अपने घर आए। घर से कुछ समय बाद वे वापस चले गए। इसके बाद जब वे देर रात घर आए तो अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर उनको चौमू के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने आशीष को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई । गौरतलब है कि आशीष सैनी कालू बेटी के नाम से यूट्यूब पर मशहूर हुए । जहां वह लादया ठेकेदार के नाम से उसका साथी व कालू बेटी के नाम से आशीष वीडियो में रोल करता था। आशीष की असमय मौत होने से उनके प्रशंसकों को काफी आघात लगा है। हर कोई उनकी मौत से हतप्रभ है।

Story Loader