
कृषि कानूनों के विरोध में अब सडकों पर उतरेगी NDA की सहयोगी RLP
जयपुर।
एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नए कृषि कानूनों के विरोध में मोर्चा खोला हुआ है। पार्टी ने अब दिल्ली में हो रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। तय कार्यक्रम के तहत रालोपा कार्यकर्ता 12 दिसंबर को बड़ी संख्या में एकजुट होकर दिल्ली कूच करेंगे।
रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज दिल्ली कूच की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को प्रदेश भर से रालोपा कार्यकर्ता कोटपूतली में एकजुट होंगे और उसके जयपुर-दिल्ली हाइवे से होते हुए दिल्ली कूच करेंगे।
रालोपा संयोजक बेनीवाल ने बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना और फिर प्रधान-प्रमुखों के चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता किसान संगठनों के समर्थन में दिल्ली की ओर रुख करेंगे।
भारत बंद को समर्थन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी भारत बंद को भी समर्थन का ऐलान किया है। सांसद बेनीवाल ने कहा है कि रालोपा देश के किसानों के समर्थन में है और हर कदम पर किसानों के साथ ही खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।
गठबंधन के भविष्य पर फैसला जल्द
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एनडीए का सहयोगी दल है। लिहाजा कृषि कानूनों पर रालोपा का विरोध चर्चा में है। इस बीच सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर केंद्र के नए कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर एनडीए गठबंधन छोड़ने का भी मन बनाया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से जल्द आपात बैठक बुलाई जायेगी जिसमें गठबंधन के भविष्य पर फैसला होगा।
Published on:
07 Dec 2020 03:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
