
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को खेत में सौर ऊर्जा संयन्त्र स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही अब काफी समय के इंतजार के बाद किसानों के खेतों पर सोलर पंप सेट लगेंगे। इस योजना के तहत किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्रों पर अनुदान मिलेगा, जिससे उनकी सिंचाई की लागत को कम किया जा सकेगा।
पीएम कुसुम योजना के लाभ के लिए किसान 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले योजना के लाभ के लिए लक्ष्य निर्धारित था, जबकि अब योजना को असीमित कर दिया है। ऐसे में अब कोई भी पात्र किसान 31 मार्च तक आवेदन कर सकता है, उसे योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 03, 05, 07.50 और 10 एचपी पंपों पर 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 03 एचपी पंप पर 1.14 लाख रुपए, 05 एचपी पंप पर 1.76 लाख रुपए और 07.50 एवं 10 एचपी पंप पर 2.38 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के किसानों को प्रति पंप 0.45 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और निस्तारण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर 32 फर्मों को अधिकृत किया गया है, जिनका चयन किसान साथी पोर्टल या किसान सुविधा ऐप से कर सकते हैं। किसान अपने पास जनाधार कार्ड, भूमि की जमाबंदी की प्रमाणित प्रति जो अधिकतम 6 माह पुरानी हो और कम से कम 0.4 हैक्टेयर भूमि का मालिकाना हक हो और सिंचाई जल स्रोत तथा कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं होने का शपथ पत्र लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
Updated on:
21 Feb 2025 02:31 pm
Published on:
21 Feb 2025 02:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
