
राजस्थान में आंदोलन की राह पर किसान, मांगे नहीं मानने पर 23 से होगा अनिश्चितकालीन अनशन
जयपुर
राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य कम होने और किसानों से उपज खरीद की उचित व्यवस्था नहीं होने और किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अगर सरकार ने जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वो 23 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे और किसान धरना देंगे।
इस संबंध में किसान महापंचायत ने मुख्य सचिव डी.बी गुप्ता को अपना ज्ञापन भी भेजा है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी तो घोषित कर दिया है लेकिन खरीद की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को अपनी उपजें औने पौने दामों पर बेचनी पड़ रही हैं। इससे किसानों को प्रति क्विंटल 500 से लेकर 4000 रुपए तक का घाटा उठाना पड़ रहा है। किसान महापंचायत ने मुख्य सचिव से यह शिकायत भी की है कि राज्य में प्रकृति की मार के चलते फसल खराबा हुआ है। लेकिन अभी तक किसानों को राहत नहीं दी गई है।
Published on:
16 Oct 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
