
राजस्थान में कांग्रेस ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर किसानों को तोहफा देने को लेकर प्रेस नोट जारी किए जाने को लेकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय भेजी गई शिकायत में निर्वाचन विभाग से कार्रवाई करने की मांग की गई है।
कांग्रेस की ओर शिकायत में कहा गया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर किसानों को तोहफा देने की घोषणा संबंधी प्रेस नोट जारी किया, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। मुख्य चुनाव अधिकारी से इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया गया है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 9 हजार पटवारियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। सीकर जिले में कैम्प लगाकर एग्रीस्टैक का शुभारम्भ कर किसानों को गिरदावरी सहित अन्य डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीमाज्ञान एप्लिकेशन और सहमति विभाजन एवं नामांतरण की ऑनलाइन सुविधा भी प्रारम्भ की जाएगी। डीआईएलआरएमपी (डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड्स मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम) के अंतर्गत आमेट, उनियारा, सिवाणा, पीपाड़ तहसीलों में सर्वे और री - सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद अब नई जमाबन्दियों की शुरूआत भी की जा रही है।
Updated on:
07 Nov 2024 08:00 am
Published on:
07 Nov 2024 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
