
Fashion show
फैशन शो के अलावा स्टेज पर कन्टेम्प्रेपरी डांस नम्बर्स पर युवाओं ने डांस परफॉर्मेंस से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। मौका था ब्लॉक की ओर से रविवार शाम सात बजे से सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज में डांस और फैशन शो का। शो को ऑग्रैनाइज किया था अमर राजावत और विक्की सरकार ने।
शो में पहले डांस परफॉर्मेंस हुई जिसमें डांसर्स के अलग-अलग ग्रुप ने एक से बढ़कर एक डांस आयटम्स परफॉर्म कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद नए यंग लड़के-लड़कियों के लिए एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। इसमें ज्यादातर मॉडल्स ने अपने फैशन सेेंस के अकॉर्डिंग खुद को ड्रैस-अप किया हुआ था।
सभी को उनकी लाजवाब परफॉरमेंस के लिए काफी सराहना मिली। अंत में जजेज ने अपने रिजल्ट सुनाए और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
