
'सस्टेनेबल इवेंट्स थीम' पर फैशन शो आयोजित
जयपुर। 31 मई को इवेंट मैनेजर्स डे को 10 साल पूरे हुए। इस दिन को खास बनाने के लिए देश-दुनिया के साथ गुलाबी नगरी में भी इस दिन को सेलिब्रेट किया गया। शहर के एक होटल में 'सस्टेनेबल इवेंट्स' थीम पर डिस्कशन, म्यूजिकल डांस परफॉर्मेंस और फैशन शो का आयोजन किया गया। मिस राजस्थान की मॉडल्स ने इवेंट मैनेजर्स डे में रैंप वॉक भी किया। इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर, अरशद हुसैन ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों सहित विश्व के 60 से ज्यादा देशों के इवेंट मैनेजर्स ने इस दिन को सेलिब्रेट किया।
जयपुर ये शुरू हुआ यह ग्लोबल इनिशिएटिव
उल्लेखनीय है कि 10 साल पहले 31 मई को इवेंट मैनेजर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत जयपुर से ही हुई थी। दुनियाभर में इवेंट मैनेजर्स डे मनाने की शुरुआत जयपुर से ही की गई। पिंकसिटी के इस ग्लोबल इनीशिएटिव के अन्तर्गत आमेर रोड स्थित एक होटल में बुधवार की रात आयोजित कार्यक्रम में म्यूजिकल डांस और फैशन शो का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में इवेंट सेक्टर की कई प्रमुख हस्तियां, इवेंट मैनेजर्स, हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के पेशेवरों ने शिरकत की। इस वर्ष इवेंट मैनेजर्स डे की थीम 'सस्टेनेबल इवेंट्स' और एनवायरमेंट फ्रेंडली इवेंट है, जिसके तहत काय्रक्रम में मौजूद पेशेवरों को सस्टेनेबल पावर, भोजन और पर्यावरण की दिशा में काम करने की शपथ दिलाई गई। मॉडल्स ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाया।
Published on:
01 Jun 2023 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
