
जयपुर
मासूम बेटियां न घर में सुरक्षित हैं और न ही बाहर....। जयपुर में दो बेटियों के साथ रेप करने के मामले सामने आए हैं। एक मामले की जांच जयपुर ग्रामीण रेनवाल पुलिस कर रही है और दूसरे की जांच जयपुर कमिश्नरेट की मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही हैं। रेनवाल मामले में पुलिस ने बताया कि दो साल तक अपनी पंद्रह साल की बेटी को पिता ही हवस का शिकार बनाता रहा।
कुछ दिन पहले जब बेटी को पेट दर्द होने पर मां अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने बेटी को गर्भवती बताया। मां ने पूछताछ की तो पता चला कि पिता ही मारपीट कर रेप कर रहे थे। रेनवाल पुलिस ने अब मां की शिकायत पर पिता पर केस दर्ज किया है, पिता फरार है। उधर मुरलीपुरा थाना इलाके में सोलह साल के एक लड़के ने पास ही रहने वाले दस साल कि लड़की से रेप किया।
लड़की के माता पिता काम से बाहर गए थे। वह अपने बड़े भाई के साथ घर पर थी। इसी दौरान पड़ोसी लड़का आया और बातचीत करने लगा। उसने लड़की के बड़े भाई को खाने पीने का सामान और चाउमीन लेने भेज दिया और पीछे से छोटी बहन से रेप किया।
अचानक कुछ देर में मां वहां आ गई तो मां को रोती , चीखती, खून से सनी हालत में बेटी मिली। मां के सामने ही आरोपी पड़ोसी दीवार कूदकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। उसे अंदरूनी चोटें बताई गई हैं।
Published on:
26 Sept 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
